Birds Name in Hindi And English

30 पक्षियों के नाम or Birds Name In Hindi And English.

Contents

Birds Name In Hindi And English:- Birds, हमारे जीवन में में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | पक्षियों का चहकना और इनका सुंदर मनमोहक रूप सभी के मन को मोह लेता है |

पक्षियों का वातावरण में भी अपना अलग ही योगदान है | यह छोटे-मोटे , किट-मकोड़े को खाकर अपना जीवनयापन करते हैं , और हमारे वातावरण को बैलेंस करते हैं |

पृथ्वी पर बहुत सारे ऐसे अजीबोगरीब , सुंदर पक्षी मौजूद है | बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिनको अलग-अलग प्रकार के सुंदर पक्षियों को देखना बहुत ही अच्छा लगता होगा | यदि आप भी मेरी तरह है और पक्षियों के बारे में उनके नाम और उनके रंग रूप के बारे में जानना चाहते हैं , तो आप इस अध्याय को पढ़ सकते हैं |

इस अध्याय में, मैं आपको 30 ऐसे सुंदर और मनमोहक पक्षियों के नाम ( Birds Name In Hindi ) ( हिंदी और इंग्लिश ) के बारे में बताऊंगा |  जिनको देखकर आप अत्यंत खुश हो जाएंगे , तो कृपया करके इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक देखें |


Birds Name In Hindi And English ( पक्षियों के नाम ) | Name Of Birds 

Birds Picture Birds Name In Hindi Birds Name In English
Quail imageबटेर (Bater)Brown Quail
Birds Name In Hindi And English उल्लू (Ullu)Owl (ऑऊल)
Swan Image हंस (Hans)Swan (स्वान)
Bat Images चमगादड़Bat
Woodpecker Image कंठफोड़वा (KanthPhodwa)Woodpecker
Birds Name In Hindi And Englishचिड़िया or गोरेया (Goreya)Sparrow
Hawk Images Or Baj Images बाज (Baaj)Hawk (हॉक)
Nightingale Images बुलबुल (Bulbul)Nightingale (नाईटिंगल)
Myna Images गुरसल or मैना (Maina)Myna (मैना)
Hen Images मुर्गी (Murgi)Hen (हेन)
Hoopoe (हुपी)हुदहुद (Hudhud)Hoopoe (हुपी)
Flamingo Photoराजहंस (RajHans)Flamingo (फ्लेमिंगो)
Ostrich Photo सुतुरमुर्ग (Suturmurg)Ostrich (ऑस्ट्रिच)
Eagle Photo चील (Cheel)Eagle (ईगल)
Birds Name In Hindi And English आबबिल, चकता (Aabbil, Chakta)Skylark (स्काईलार्क)
Duck Photo बतख (Batakh)Duck (डक)
Parrot Images तोता (Tota)Parrot (पैरट)
Birds Name In Hindi मोर (Mor)Peacock (पीकॉक)
Hawk Cuckoo Photo पपीहा, कपक (Papiha, Kapak)Hawk-Cuckoo (हॉक कक्कू)
Cock Images मुर्गा (Murga)Cock (कॉक)
Crow Images कौआCrow (क्रो)
Crane Images सरस (Saras)Crane (क्रेन)
Pigeon Photoकबूतर (Kabutar)Pigeon (पिजेन)
Kingfisher Images राम चिरैया (Ram Chiraiya)Kingfisher (किंगफ़िशर)
Valture imagesगिद्ध (Giddh)Vulture (वल्चर)
Wagtail (वेगटेल) Birds Name In Hindi खंजन (Khanjan)Wagtail (वेगटेल)
Partridge (पार्ट्रिज)तितर (Titar)Partridge (पार्ट्रिज)
Dove imagesमोडी Or फाख्ता (Phakhta)Dove (डव)
Birds Name In Hindi And English

Read Also:- 


तो अंत में दोस्तों , यह थे कुछ मशहूर पक्षियों के नाम के लिस्ट ( Birds Name In Hindi And English ) , जिसको हमने हिंदी और इंग्लिश दोनों में बताया है |

साथ ही हमने उसके साथ उनकी फोटो भी प्रदान की है , उनको देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं , कि वह पक्षी कौन सा है |

दोस्तों दुनिया में बहुत अधिक मात्रा में पक्षी है , हमने ऊपर सिर्फ उन्हीं पक्षियों के नाम और चित्र दिए हैं , जो कि अधिकतर देशों में मशहूर हैं और जो लगभग हर एक देश में पाए जाते हैं |

आपने ऊपर देखा होगा , कि हमने तोता , मुर्गी , कबूतर इत्यादि की तस्वीरें उनके नाम के साथ प्रदान की है , लेकिन उनमें से कुछ पक्षियों की तस्वीरें ऐसी भी हैं , जो कि शायद आप पहली बार देख रहे होंगे |

दोस्तों , यदि आप Birds Name In Hindi And English से संबंधित वीडियो देखना चाहते हैं , तो यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं |


Benifits Of Birds In Hindi

दोस्तों , आप ने हाल ही में अक्षय कुमार की आई एक नई फिल्म रोबोट 2.0 को तो जरूर देखा होगा | इस फिल्म में बताया गया , कि कैसे पक्षी हमारे वातावरण के लिए बहुत ही फायदेमंद है | यदि पक्षी हमारे वातावरण में नहीं होंगे , तो हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |

यदि आपने रोबोट 2.0 फिल्म को नहीं देखा है , तो आप उसे जाकर देख सकते हैं| उसमें आपको पता चलेगा , कि पक्षियों की हमारे जिंदगी में क्या योगदान है|

अब हम आपको पक्षियों से होने वाले कुछ मामूली फायदे बताएंगे :-  

  • पक्षी छोटे-मोटे जीव-जंतु , कीट-पतंगों को खाकर वातावरण में बैलेंस बनाए रखने में काम आते हैं|
  • पक्षी कीड़ों को खाकर फसल को खराब होने से बचाते हैं जिससे कि मनुष्य अपना जीवन यापन कर पाता है |
  • बहुत सारे ऐसे पक्षी होते हैं , जो फलों को खा कर उनके बीज को जमीन में गाड़ देते हैं | इसकी सहायता से कुछ समय पश्चात , वह बीज फलों के वृक्ष के रूप में उत्पन्न हो जाता है और मनुष्य को सहायता प्रदान करता है |

तो दोस्तों यह थे , पक्षियों के कुछ फायदे | आपको यह अध्याय Birds Name In Hindi And English कैसा लगा , हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

यदि आप को अच्छा लगा , तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक , टि्वटर , इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *