IIT Kya Hai And IIT Ki Full Form

IIT Kya Hai ? |IIT Full Form ? |IIT Ki Puri Jankari , full detail in hindi ?

IIT Kya Hai ? | IIT Ki Full Form ? |IIT Ki Puri Jankari , full detail in hindi ?


Hello दोस्तों , Logical Fact में आपका स्वागत है आज का हमारा टॉपिक होगा कि IIT Kya Hai & IIT Ki Full Form , अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप IIT कैसे कर सकते हैं Or IIT Kaise Kare . तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर है इस आर्टिकल के जरिए हम आपको IIT Ki Jankari देंगे |

बहुत सारे लोगों की यही इच्छा होती है कि वे अपनी हायर स्टडीज आईटी इंस्टीट्यूट से करें | अगर आप एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं , तो IIT एक विकल्प हो सकता है|

माटी पर अपना नाम लिखने जितना सरल लगता है आईआईटी में एडमिशन होना | परंतु उतना ही कठिन है पानी पर अपना नाम लिखना अर्थात इसमें एडमिशन लेना | इस में एडमिशन लेने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है , तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे , कि IIT Ki Tyari Kaise Kare .

आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए प्रत्येक छात्रा अपने अपने स्तर पर अपने अपने हिसाब से मेहनत करता है , परंतु बहुत ही कम छात्रा होते हैं जिनका एडमिशन IIT में हो पाता है |


IIT Kya Hai Or IIT KI Full Form ?

IIT Kya Hai & IIT KI Full Form :- Indian Institute Of Technology 

आईआईटी ( Indian Institute Of Technology ) जिससे कि हम इसके दूसरे नाम ” भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ” के नाम से भी जानते हैं |पूरे देश में पहली बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना 1951 में खड़कपुर में हुई थी|

भारत के Top Most Best Institute में से एक है आईआईटी , हर साल आईआईटी की परीक्षा होती है , इसकी परीक्षा केवल ग्रेजुएशन लेवल पर ही होती है | इस परीक्षा को आप 10+2 (12th )  क्लियर होने के बाद दे सकते है|

इस परीक्षा में हर साल लगभग 20 से 25 लाख लोग हिस्सा लेते हैं , लेकिन केवल उनमें से मात्र 5 या 10 लोगों का ही चयन होता है , भारत के कठिन परीक्षाओं परीक्षाओं में से एक है IIT की परीक्षा , जिसको क्लियर करना हर छात्र के बस में नहीं हैं | परंतु अगर सच्ची निष्ठा से इसकी Prepration की जाए , तो इसमें Admission होना पक्का है |


देशभर में 23 आईआईटी कॉलेज है , एडमिशन लेने के लिए आपको एग्जाम क्वालीफाई करना होगा , IIT से Passout छात्रों का पैकेज करोड़ों में होता है |यदि आप आईआईटी से पढ़े हुए हैं , तो बहुत सारे Multinational Company आपके लिए अच्छा सा पैकेज ऑफर करेंगे |

देश में लाखों ऐसे इंस्टीट्यूट मौजुद हैं जो IIT की कोचिंग देते है , अगर आप को भी IIT की तैयारी करने की इच्छा है , तो आप इंस्टीट्यूट में जाकर आईआईटी की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं |IIT की परीक्षा में मुख्य तीन सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिन पर आपको फोकस करना होता है , वह है Physics , Chemistry And Math.



Interesting Articles :-



परीक्षा के बारे में :- 

हम आपको बता दें कि 2013 की आईआईटी के पेपर के बाद , आईआईटी इंस्टीट्यूट ने अपने इस पेपर को दो हिस्सों में डिवाइड कर दिया है 2013 से पहले सिर्फ आपको IIT का एक ही पेपर देना होता था| अब इसे दो हिस्सों में डिवाइड करके JEE Mains व JEE Advanced दो पेपर बना दिए हैं|

यदि आप भी चाहते हैं आईआईटी में एडमिशन लेना , तो इसके लिए सबसे पहले आपको आईआईटी के फॉर्म Apply करने पड़ेंगे | उसके बाद आपको JEE Mains & Advanced क्लियर करना पड़ेगा|

उसके बाद आप आईआईटी इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं , 2013 से पहले सिर्फ आपको एक ही पेपर ( JEE Mains ) देना पड़ता था , अगर आप उसमें क्लियर होते हैं तो आप का एडमिशन हो जाता था |


आईटी इंस्टीट्यूट के लिए योग्यता :-

शैक्षणिक योग्यता :-  आईटी इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए अगर हम योग्यता की बात करें , तो आपको 10+2 (12 वीं ) कक्षा , किसी भी बोर्ड से 75% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है| यदि आप 75 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण नहीं है , तो सिर्फ आप JEE Mains एग्जाम दे पाएंगे JEE Advance का एग्जाम आप नहीं दे पाएंगे|

पहले या नहीं होता था पहले सिर्फ 10+2 ( 12 वीं )  कक्षा में मात्र 22 फ़ीसदी अंक ही चाहिए होते थे आईआईटी के पेपर देने के लिए|

उम्र के लिहाज से योग्यता :- उम्र के लिहाज से योग्यता की बात करें , तो कोई भी छात्र जिसका जन्म 1-4 1994 के बाद हुआ है | वह छात्र 2019 का आईआईटी एग्जाम दे सकते हैं मतलब जेई एडवांस और जेई मेंस का एग्जाम दे सकते हैं तथा कुछ SC , ST मतलब अनुसूचित जनजातियों के लिए इसमें कुछ पर्सेंट छूट भी दी जाती है|


IIT एग्जाम के लिए परीक्षा पैटर्न :- 

Exam 1 – ( बी.ई / बी.टेक ) :- 

यह पेपर आपका कुल 360 अंकों का होगा , जिसमें आप से 90 वर्ष पूछे जाएंगे जिनमें से गणित , भौतिक विज्ञान , रसायनिक विज्ञान के 30 – 30 question होंगे |

Exam 2 – ( B.Arc / B.Planning ) :- 

इस पेपर की हम बात करें तो इसमें आपको गणित के 30 question मिलेंगे , प्रत्येक question 4 अंक का होगा , कुल मिलाकर गणित के 120 अंकों का पेपर होगा और एटीट्यूड टेस्ट के 50 question होंगे जो कि 200 अंकों के होंगे , मतलब प्रति question का अंक 4 होंगे | वह ड्राइंग टेस्ट के 2 question मिलेंगे प्रति question 35 अंकों का होगा |इसमें आपको कुल समय 3 घंटे दिया जाएगा |



Interesting Article :- 



देशभर में आईआईटी के कॉलेज :-

  1.  आईआईटी बॉम्बे
  2. आईआईटी बनारस
  3. आईआईटी भुवनेश्वर
  4. आईआईटी दिल्ली
  5. आईआईटी गुवाहाटी
  6. आईआईटी गांधीनगर
  7. आईआईटी हैदराबाद
  8. आईआईटी इंदौर
  9. आईआईटी कानपुर
  10. आईआईटी खड़गपुर
  11. आईआईटी चेन्नई
  12. आईआईटी मंडी
  13. आईआईटी पटना
  14. आईआईटी रुड़की
  15. आईआईटी रोपड़
  16. आईआईटी धनबाद

हम उम्मीद करते हैं कि आपकी ” IITKya Hai or IIT KI Full Form ” से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या होगी , वह इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पूर्ण रूप से सुलझ गई होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *