सेविंग अकाउंट की सुविधाएँ और होने वाले फायदे

सेविंग अकाउंट

बैंक में हमें बहुत सुविधाएँ प्राप्त होती हैं | सबसे ज्यादा सेविंग अकाउंटवाली सुविधा का उपयोग मध्यम वर्ग के लोग करते हैं| सेविंग अकाउंट मेंहम अपने हिसाब से पैसों का लेनदेन हमारे रोज़ की ज़रूरतों के हिसाब सेकर सकते हैं | इसके लिए हमें अधिक रुपयों की ज़रूरत नहीं पड़ती | हरबैंक अपने हिसाब से सेविंग अकाउंट को शुरू करने के लिए अपनी गाइडलाइन तैयार करता है जिनके हिसाब से हम अपनी पसंद के किसी भीनिजी बैंक या सरकारी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं| हर बैंक मेंअलग अलग आधार पर इंटरेस्ट रेट के रूप में हमारे जमा किये हुए रुपयोंपर हमें कुछ पैसे मिलते हैं|

सेविंग अकाउंट किसी भी बैंक का सबसे खास और ज़रूरी अकाउंट होताहै| आज देश के हर हिस्से में बैंक हैं और सभी बैंक सेविंग अकाउंट कीसुविधा उपलब्ध करवाते हैं| भारत के सबसे ज्यादा वर्ग के लोग कहीं कहीं अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं| आप अलग अलग बैंक में अपनेसेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं|

मुख्य दस्तावेज़

सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ किआवश्यकता होती है| जिससे आपकी पहचान हो सके कि आप एक सभ्यनागरिक हैं या नहीं| आपकी सही पहचान होने पर ही आपको बैंक में खाताखोलने की अनुमति मिलती है| यदि आपने गुज़रे समय में कोई भीआपत्तिजनक कार्य किया है तो बैंक अपनी गाइड लाइन के हिसाब सेआपको खाता नहीं खोलने देती है| आपके ज़रूरी दस्तावेज़ जिनकीआपको ज़रूरत पड़ती है क्रमशः इस प्रकार हैं |

1. आपका कोई भी आई डी प्रूफ
2. आपका पैन कार्ड
3. आधार कार्ड
4. आपके घर का स्थायी पता / बिजली का बिल
5. आपके पासपोर्ट साइज़ फोटो

ऑन लाइन बैंक अकाउंट खोलना

आजकल के इस टेक्नोलॉजी से भरे ज़माने में आपको हर बैंक अकाउंटखोलने की ऑन लाइन सुविधा देता है| ऑन लाइन सेविंग अकाउंट खोलनेके लिए आपको एक कंप्यूटर और इन्टरनेट कि ज़रूरत होती है|

1. आप अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन जाकर सबसे पहले बैंक कि साइटपर जाएँ|
2. अकाउंट वाले सेक्शन से सेविंग्स अकाउंट पर क्लिक करें
3. ज़रूरी दस्तावेज़ उपलब्ध कराएँ
4. टी पी की सहायता से अपनी सभी डिटेल भरें
5. अपने पासवर्ड और अकाउंट नाम को सुरक्षित रखें
6. पास की शाखा पर जाकर अकाउंट की नैट बैंकिंग शुरू करवाएं

नैट बैंकिंग के ज़रिये आप अपनी सुविधा के हिसाब से पैसों का हिसाबकभी भी कहीं भी कर सकते हैं| अपने मोबाईल या कंप्यूटर से आप इसेऑपरेट कर सकते हैं| ऑनलाइन होने पर बैंक कि बहुत सी सुविधाओं कोआसानी से उपयोग में ला सकते हैं |

पैसे को कहीं और उपुओग करना चाहिए या नहीं
पैसों पर अलग अलग तरीके से होने वाले फायदे जानकर उसकालाभ लेना
किसी परेशानी में ऑनलाइन का उपयोग करना
पैसों को उस बैंक कि अलग अलग पौलिसी में इन्वेस्ट करना
अपने पैसे का हर समय हिसाब रखना
सेविंग्स को बढ़ाना और खर्चों को समझना
ऑनलाइन शौपिंग पर मिलने वाली छूट का फायदा उठाना
रिवॉर्ड पॉइंट इकट्ठे करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *