PUK Full Form In Hindi

PUK Full Form In Hindi ? PUK कोड क्या है ? इसे कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं?

Contents

PUK Full Form Or PUK Code Kya Hai :- आजकल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आ गए हैं। और उस स्मार्ट फोन में डाटा को गोपनीय रखने के लिए सिक्योरिटी फीचर्स मोबाइल फोन में इनबिल्ट होते ही हैं। साथ ही साथ आप अपने मोबाइल फोन की सिक्योरिटी के लिए बहुत से App प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। पर सिम की सिकयोरिटी का क्या ?? सिम की सिकयोरिटी भी उतनी ही जरूरी है , जितनी कि आपकी मोबाइल फोन की सीक्यूरिटी। तो दोस्तों आज हम सिम के सीक्यूरिटी फीचर के बारे में जानेंगे। नमस्कार दोस्तों स्वागत है , आपका हमारे इस आर्टिकल ” PUK Full Form , PUK कोड क्या है ? और इसे कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं ? ” में। आज हम आपको मोबाइल की “जान” को सिक्योर रखने के एक फीचर के बारे में बताने वाले हैं। कंफ्यूज मत होइए दोस्तों , हम मोबाइल फोन के अंदर लगने वाले सिम के बारे में बात कर रहे हैं।
क्या आपको पता है , हम सिम को भी लॉक कर सकते हैं। यह बात हम में से बहुत से लोगों को पता होगा , कि हम सिम को लॉक कर सकते हैं पर बहुत से लोग ऐसे भी है , जिन्हें सिम लॉक के बारे में नहीं पता होता है। यह आर्टिकल दोनों वर्गो के लोगों के लिए है। दोस्तों PUK कोड से पहले हमें यह पता होना चाहिए , कि SIM Lock क्या है ?

SIM Lock Kya Hai ?

जैसे कि हम अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए उसे लॉक करते हैं , उसी तरह सभी फोन ( साधारण फोन /स्मार्ट फोन दोनों ) में सिम कार्ड को सिक्योर रखने के लिए SIM Lock का फीचर दिया होता है, ताकि कोई हमारे सिम का दुरुपयोग ना कर सके। यदि हम सिम लॉक करते हैं , तो यह बहुत जरूरी है , कि हमे पासवर्ड याद रहे। पर यदि हम सिम को लॉक कर देते हैं और पासवर्ड भूल जाते हैं , तो हमारे पास एक और ऑप्शन होता है , वह ऑप्शन है PUK Code का। आज हम आपको पीयूके कोड के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं।

PUK Code Kya Hota Hai ?

PUK Code ” SIM – Lock ” की चाबी है। मतलब अगर आपका सिम लॉक है और आप पासवर्ड भूल चुके हैं , तो 10 डिजिट के पीयूके कोड की मदद से आप फिर से अपना SIM ऑन कर सकते हैं।

PUK Full Form :- 

PUK Full Form ” Personal Unblocking Key ” की होता है। अलग-अलग सीम की कंपनियों के लिए अलग-अलग पीयूके कोड होता है।

PUK कोड को कैसे अनब्लॉक कर सकते है?

एक बार हमारा सिम कार्ड लॉक हो जाता है और हम उसका पासवर्ड भूल जाते है , तो वह सिम कार्ड हमारे काम का नहीं होता, क्युकी लॉक सिम कार्ड में नेटवर्क ही नहीं होता। जब हम उस लॉक सिम कार्ड में PUK कोड डालते हैं , तब जा कर हमारा सिम कार्ड चालू होता है। PUK कोड लेने के लिए कुछ स्टेप्स हैं , जिन्हें आप फॉलो कर आसानी से  PUK कोड ले सकते हैं :-
  • जिस कंपनी का सिम कार्ड आप यूज कर रहे हैं , उसी कंपनी के दूसरे सिम कार्ड से कस्टमर केयर को कॉल करें | इसके लिए आप अपने फ्रेंड या किसी रिश्तेदार की भी मदद ले सकते हैं।
  • कस्टमर केयर से PUK कोड की मांग करे |
  • Customer Care Executive आपसे आपकी पहचान पूछेंगे |
  • आप उनके पूछे गए Questions के सही Answer दे।
  • Customer Care Executive आपके दिए हुए Answer से सेटिस्फाई होने पर आपको 10 डिजिट का कोड बताएंगे।
  • अब इस 10 डिजिट के कोड को आप सुरक्षित जगह पर लिख ले।
  • अब अपने फोन में PUK कोड इंटर करे।
और अब आपका सीम आपकी सेवा में फिर से हाजिर है।
चलिए दोस्तों एक Example के थ्रू आप को समझाते हैं , कि यह पीयूके कोड आखिर है क्या ? और इसे कैसे अनब्लॉक करते हैं ? मान लीजिए :-
  • आपने अपना SIM Lock Feature का यूज़ किया। अब आपका फोन बंद हो जाता है। आप अपने उस फोन को फिर से ऑन करते हैं।
  • जब आप अपने फोन को ऑन करते हैं | तो स्क्रीन में आप देखेंगे , कि वहां पर ” Enter SIM Password ” लिखा होता है। पर आप चार अंको का पासवर्ड भूल चुके हैं। फिर भी आप ट्राई करते हैं, और गलत पासवर्ड ही डालते हैं।
  • यह ट्रायल और Error का गेम आप तीन बार खेल चुके हैं। जिसमें आपने एक भी पासवर्ड सही नही लिखा है। – इसके तुरंत बाद ही आपके मोबाइल के स्क्रीन में ” Enter PUK Code ” Show कर रहा है।
अब आप सोच में पड़ गए कि यह क्या बला है ? इस बला से बचने के लिए आप अपने उस दोस्त की मदद लीजिए , जो उसी कंपनी का सिम यूज कर रहा है , जिस कंपनी का सिम आप यूज़ करते हैं।
  • उनके फोन से कस्टमर केयर को कॉल करें, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से पीयूके कोड पूछें।
  • अब कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपकी पर्सनल डिटेल मांगेंगे। जब आप अपनी पर्सनल डिटेल कस्टमर केयर से शेयर करेंगे तो वह आपको 10 अंको का एक कोड देते हैं।
  • इस कोड को आप कहीं पर लिखकर रख लेते हैं।
  • अब इस कोड को मोबाइल में इंटर करे। कोड इंटर होते ही आपका अपना फोन or SIM Card फिर से ऑन करते हैं।
-अब आप देखेंगे , कि आपका सिम पहले की तरह ही वर्क कर रहा है। इन शॉर्ट- पीयूके कोड सिम का सिक्योरिटी फीचर है।

इंडिया में प्रचलित सिम कम्पनी के कस्टमर केयर नंबर :-

ऊपर हमने आपको PUK Full Form और पीयूके कोड क्या है के बारे में बताया | अब हम आपको इंडिया में प्रचलित सभी सीम कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर बताते है , जिनकी हेल्प से आप PUK कोड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। Airtel:-
  •  प्रीपेड-121
  • पोस्टपेड-12150
Idea / Vodafone:-
  • 12345
Reliance:-
  • 1-866-436-3358
  • 1-877-286-3358
BSNL :-
  • प्रीपेड-1800-345-1500
  • लैंडलाइन- 1500
Jio:-
  • 1800 889 9999
TATA DOCOMO:-
  • 121
MTNL :-
  • 1500
  • 1501
  • 1502
  • 1503
  • 1504
  • 1800 22 8844
Aircel :-
  • 9856012345
  • 198

यह भी पढ़ें :-
उम्मीद है , दोस्तो आपको हमारा यह आर्टिकल PUK Full Form Or PUK Code Kya hota Hai अच्छा लगा होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा , तो कमेंट करके जरूर बताएं। और हां आप  इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। हो सकता है परेशानी के समय पर उनके काम आए। फिर मिलते हैं दोस्तो नई जानकारी के साथ तब तक आप सभी अपना ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *