Coffee Kaise Banaye

कॉफी कैसे बनाएं विधि तरीका | Coffee Recipe In Hindi

Contents

कॉफी कैसे बनाएं विधि तरीका रेसिपी | Coffee Kaise Banaye Recipe In Hindi :- वैसे तो कॉफी हर मौसम में सभी को पसंद होती है , पर बरसात में पानी की गिरती हुई बूंदे ठंडी-ठंडी हवाओं का एहसास और साथ में मिल जाए एक कप गरमागरम कॉफी जिसकी बात कुछ और ही होती है।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं , जो कॉफी के बिना अपने दिन की शुरुआत नहीं कर सकते हैं। क्या आप भी उनमें से एक हैं ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , आपका हमारे इस आर्टिकल पर जहां आप सभी के लिए हम लेकर आए हैं , ” हॉट कॉफी कैसे बनाएं विधि तरीका रेसिपी or Hot Coffee Kaise Banaye In Hindi.

अगर आप भी सीखना चाहते हैं , कॉफी बनाने का सबसे सरल और आसान तरीका तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं।

आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे , जिससे आप हॉट कॉफी आसानी से अपने घर पर अकेले ही बना सकते हैं।

अगर आप कॉफी पीना नहीं पसंद करते , तो यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आप कॉफी पीना जरूर शुरू कर देंगे।

कॉफ़ी ना केवल हमारे सेहत के लिए अच्छी होती है , बल्कि कॉफी पीने से हमारा तन और मन तरोताजा हो जाता है। हालांकि इसका स्वाद हल्का कड़वा होता है पर एक सर्वे के अनुसार कॉफी की 1 दिन की खपत 40 करोड़ कप है।

बहुत से लोगों का मानना है कि कॉफी पीना सेहत के लिए हानिकारक है पर आज हम आपको कॉफी से जुड़े हुए कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिससे आपको पता चलेगा कि कॉफी पीना कितना फायदेमंद है |


Coffee ke fayde | कॉफी पीने के लाभ:-

1 :- मोटापा कम करता।

2 :- थकान को दूर करता है।

3 :- हार्ट स्ट्रोक को रोकने का काम करता।

4 :- कॉफी पीने से डायबिटीज होने का खतरा कम हो जाता है।

5 :- पार्किंसन रोग (एक तरह का मस्तिष्क रोग है) को बढ़ने नहीं देता है।

6 :- त्वचा कैंसर को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

7 :- स्टैमिना को बढ़ाता है।

8 :- ध्यान केंद्रित करने की शक्ति को भी बढ़ाता है।

9 :- ऑफिस में क्लोरोजेनिक एसिड होता है , जोआंखों की क्षति को रोकने में मदद करता है। साथ ही आंखों में पड़ रहे तनाव को भी कम करता है।

10 :- कॉफी का सेवन Liver Problem लोगों के लिए भी लाभदायक माना जाता है।

11 :- कॉफी पीने से टेंशन खत्म होता है

कॉफी पीने से होने वाले फायदे को जानकर आप भी हैरान हो गए होंगे। अगर एक पर्सन एक दिन में कम से कम 2 बार कॉफी पीता है , तो उसे इन सभी बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है।

इसलिए हम सजेस्ट कर रहे हैं , कि आप कॉफी पीयें और टेंशन फ्री होकर लॉन्ग लाइफ एंजॉय करें।


तो दोस्तों , हमारे बताए हुए तरीके को फॉलो करें और बनाएं गरमा गरम कॉफी अपने फैमिली मेंबर्स के लिए या फिर सम वन स्पेशल के लिए और उन्हें करें इंप्रेस अपने स्पेशल कॉफी से।

वैसे तो बाजार में अलग-अलग ब्रांड के कॉफी उपलब्ध होते हैं , इनमें जो भी आपकी पसंद का ब्रांड हो उन्हें ले हॉट कॉफी रेडी कर कॉफी का आनंद उठाएं।

भारतीय लोकल बाजार में बिकने वाले कॉफी ब्रांड:-

नेस्कैफे गोल्ड , नेस्कैफे क्लासिक , नेस्कैफे कैपुचिनो , ब्रू गोल्ड , कोस्टा , लिप्टन , टाटा कॉफी , Coffee day ultra rich और भी बहुत से कॉफी के ब्रांड है , जिन्हें आप अपने लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं।

अगर आपको पता नहीं है , कि कौन से कॉफी का टेस्ट सबसे अच्छा है | तो आप लोकल मार्केट में मिलने वाले कॉपी के छोटे-छोटे पैकेट को खरीद कर यूज करें। कॉफी की यह छोटे छोटे पैकेट ₹5 के अंदर ही आ जाते हैं। जो भी को कॉफी का ब्रांड आपको पसंद आता है , उसे आप यूज करें।


कॉफी कैसे बनाएं , Coffee Kaise Banaye

Coffee Recipe In Hindi 

एक नजर:-

पेय- वेज

समय- 5 मिनट

कितने लोगों के लिए- 1-2


कॉफी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-

1 :- कॉफी पाउडर +एक चम्मच

2 :- चीनी-एक चम्मच (स्वादानुसार)

3 :- दूध-दो कप

4 :- चॉकलेट पाउडर-आधा छोटा चम्मच (ऑप्शनल)


Coffee Kaise Banaye , हॉट कॉफी कैसे बनाएं रेसिपी :-

स्टेप 1:- सबसे पहले एक गिलास लीजिए , जिसमें आप कॉफी पाउडर और चीनी को मिलाकर मिक्स करें।

स्टेप 2:- अब लीजिए चाय बनाने वाला एक पैन। पैन में दो कप दूध को डालकर को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें।

स्टेप 3:- थोड़ा सा दूध लेकर चीनी और कॉफी पाउडर के मिक्सर में डालकर चम्मच या हैंड ब्लेंडर की सहायता से फेटें।

दोस्तों आपको इस मिक्सचर को तब तक फेंटते रहना है, जब तक कि इसका कलर हल्का ब्राउन ना हो जाए। अब आप देखेंगे कि इस मिक्सर में झाग आना शुरू हो गया है।

स्टेप 4:- जब बहुत सारा झाग आ जाए तो इसे फेटना बंद कर दें |

स्टेप 5:- दूध अभी तक अच्छे से गर्म हो चुका होगा , अब गर्म दूध को सावधानी से अपने कॉफी मग में डालिए OR चीनी और कॉफी पाउडर का जो मिक्सचर बनाया है उसे दूध में डालें।

Note :- मग में डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि दूध को थोड़ी ऊंचाई से डालना है , जिससे झाग बना रहता है।

अंत में चॉकलेट पाउडर डालकर गरमागरम सर्व करें और खुद भी पिए।


दोस्तों देखा ना आपने इतने कम समय और कम सामान में टेस्टी Coffee Kaise Banaye जा सकती है। कॉफी बनाने के लिए हमें ज्यादा चीजों की जरूरत ही नहीं होती , बस थोड़े से सामान और जरा सा टाइम में हमारा कॉफी बन कर तैयार हो जाता है।

इसके अलावा एक और आसान तरीका है , जिसकी मदद से आप कॉफी बना सकते हैं :-

Coffee Banane Ki Vidhi 2 :-

स्टेप 1:- एक मग ले उस मग में कॉफी पाउडर डालें।

स्टेप 2:- अब एक पैन में दूध डालें और उसे गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ा दें । याद है , पिछली बाढ़ की तरह ही इस बार भी दूध को अच्छे से गर्म करना है।

स्टेप 3:- दूध गर्म करते समय दूध में ही स्वादानुसार चीनी को मिक्स करें। अगर आप चीनी का प्रयोग नहीं करते हैं , तो आप शुगर फ्री कॉफी भी पी सकते हैं। इसका स्वाद भी बहुत अच्छा होता है।

स्टेप 4:- जब गर्म दूध में चीनी अच्छे से मिल जाए , तो सावधानी से गर्म दूध को उस मग में डालें जिसमें आपने कॉफी पाउडर पहले से डाल रखा है।

दूध को ऊपर से डालें। दूध को ऊपर से डालने से झाग बनता है। जोकि कॉफी के लुक को शानदार बनाता है।

स्टेप 5:- अब चम्मच की सहायता से कॉफी को मिक्स करें। अगर आप अपने कॉफी के टेस्ट को और बढ़ाना चाहते हैं , तो उसमें आधा चम्मच चॉकलेट पाउडर जरूर डालें।

आपकी कॉफी बनकर तैयार हैं।


दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताएं , कि आपको इन दोनों तरीकों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा। वैसे आप दोनों में से किसी भी तरीके से अपनी कॉपी तैयार करें |

दोनों तरीकों से बनी हुई कॉफी बहुत ही स्वादिष्ट होगी , जो कि आपके तन मन को तरोताजा कर देगी। आपके मूड को खुशनुमा कर देगी।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं , कि हॉट कॉफी कैसे बनाएं विधि तरीका | Coffee Kaise Banaye In Hindi यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

हॉट कॉफी बनाएं और अपने फैमिली मेंबर्स को भी पिलाएं।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है , तो आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ , सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले।

जिससे आपके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर भी आसान तरीके से कॉफी बनाना सीखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *