Gadi Ke Number Se Malik Ka Pta kaise Kare

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता करें

Gadi Ke Number Se Malik Ka Pta kaise Kare , क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है , क्या यह संभव है ? यदि आप भी गाड़ी के नंबर से मालिक का पता करना चाहते हैं , तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए | यह आर्टिकल हम सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। 

वर्तमान में हमारे पास एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है। आप जहां नजर घुमाओ आपको वहां गाडियां ही नजर आएंगी। यहां तक कि ऊपर आसमान में भी आपको उड़ते हुए यातायात के साधन नजर आएंगे। 

आज हम रोड पर दौड़ती हुई 2 व्हीलर्स और 4 व्हीलर्स की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर लिखे हुए Gadi Ke Number के बारे में चर्चा करेंगे | साथ ही यह भी जानेंगे , कि गाड़ियों के नंबर प्लेट पर लिखे नंबर के द्वारा कैसे हम गाड़ियों के मालिक के बारे में पता लगा सकते हैं।

गाड़ियों के आगे व पिछे की तरफ गाड़ियों के नंबर्स लिखे देखते है और यह हमे बहुत मामूली सी बात लगती है। पर गाड़ियों के लिए इन नंबर्स का होना बहुत जरूरी होता है।

गाड़ी चोरी होने से लेकर अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने तक की जानकारी इन नंबर प्लेट के आधार पर ही मिलती है।

अगर आप गौर करेंगे , तो देखेंगे कि आपके आसपास जितनी भी गाडियां आपको दिख रही हैं उसमे आगे और पीछे की तरफ कुछ अल्फा न्यूमेरिक डिजिट लिखे होते हैं।

  • जिसमें से पहले के दो शब्द उस राज्य को दर्शाते हैं , जहां से आपने गाड़ी ली है।
  • Next 2 Numbers, डिस्ट्रिक के बारे में बताते हैं।
  • Last के Numbers Unique Numbers कहलाते हैं। ये चार नंबर्स सिर्फ एक गाड़ी को दिया जाता है। ( जो सिरीज़ गाड़ी की रजिस्ट्रेशन ऑफिस में चलती रहती है , उसमें से रैंडम नंबर होते हैं। )

Gadi Number Details

गाड़ी के नंबर्स जारी करने का काम आरटीओ का होता है। क्या आपको इस बात की जानकारी है , गाड़ी में लिखे इस नंबर्स की हेल्प से आप उस गाड़ी के मालिक का नाम पता लगा सकते हैं।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Pta Kaise Kare:- 

गाड़ी के नंबर से उसके ओनर के नाम पता करना बहुत ही आसान है। हम आपको इस आर्टिकल में तीन तरीके बता रहें हैं , जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी गाड़ी का नंबर प्लेट देख कर , उसके मालिक का नाम पता कर सकते हैं:-

  • पहला तरीका :- एप्लिकेशन की मदद से।
  • दूसरा तरीका :- वेबसाइट की मदद से
  • तीसरा और सबसे आखरी तरीका :- SMS से।

एप्लिकेशन की मदद से ( पहला तरीका ) :- एप्लिकेशन के माध्यम से किसी गाड़ी के नंबर प्लेट से उस गाड़ी के ओनर का नाम पता लगाना चाहते हैं , तो आपको सबसे पहले एक स्मार्ट फोन और उसके साथ इंटरनेट की जरूरत होगी।

वैसे तो प्ले स्टोर में आपको बहुत से ऐप मिल जाएंगे पर हम आपको भारतीय सरकार से एफिलेटेड ऐप के बारे में बताएंगे। 

इस ऐप की मदद से आप किसी दूसरे की गाड़ी का डिटेल्स तो देख ही सकते हैं , साथ ही साथ आप अपने गाड़ी के पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस वर्चुअल फॉर्म में रख सकते हैं। कहीं पर आरटीओ चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा रोके जाने पर आप इसे दिखा सकते हैं। यह ऐप पूरे देश में मान्य है।

ऐप के द्वारा नंबर प्लेट से गाड़ी के ओनर का नाम पता करने के स्टेप्स :-

  • अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर ओपन करें |
  • सर्च बार में mparivahan टाइप करें और सर्च साइन पर क्लिक करें , जैसे ही आप दिए हुए सर्च साइन को टच करते हैं आपके सामने  Mparivahan का ऐप शो होता है।
  • इस ऐप को डाउनलोड करें।

Mparivahan App

  • मपरिवहन ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन करें।
  • 1st page को स्किप करे। अगर स्किप का ऑप्शन शो हो रहा हो तो।
  • Next पेज पे लैंग्वेज सेलेक्ट करे।
  • ऊपर की तरफ लेफ्ट साइट पे , आपको तीन लाइन का Icon दिखाई देगा।

Mparivahan App Dashboard

  • तीन लाइन वाले आई-कन को टच करे।
  • अब Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Sign In पर क्लिक करते है , आपके सामने एक पेज ओपन होगा | जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर फील करना होगा।
  • आपके मोबाइल में एक OTP आएगा, जिससे मोबाइल नंबर वेरीफाई होते ही Home Page पर जाकर RC Number Fill करें। इससे आपके गाड़ी का पूरा डिटेल्स आपके सामने होगा।

इसी प्रकार आप Home Page में जा कर RC ऑप्शन को सेलेक्ट करे और बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर फिल करे , जिसके ओनर का नाम आपको पता करना है।


वेबसाइट की मदद से (दूसरा तरीका ) :-

  • आप जिस भी ब्राउज़र का यूज करते हैं , उसमे जाएं।
  • गवर्मेंट वेबसाइट :- PARIVAHAN
  • इस लिंक को टच करते ही आप मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के पेज पर पहुंच जाएंगे।

Gadi Ke Number

  • ऊपर दिए हुए पेज में पहुंचने के बाद आपको उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करना है , जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं।
  • दिए हुए कैप्चा को बॉक्स में फिल कीजिए।
  • Check Status ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर गाड़ी की डिटेल्स आ जाएंगी।

SMS की मदद से ( तीसर तरीका ) :- यदि आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट की सुविधा अविलेबिल नहीं है , तो भी आप SMS की मदद से गाड़ी के नंबर के द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। 

परिवहन विभाग ने एक नंबर जारी किया है , जिसके जरिए SMS के द्वारा आप गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते हैं।

  • Open Message Box.
  • Type Message OR New Message को सेलेक्ट करें।
  • ” Vahan<space>VEHICLE NUMBER ” Type करें |
  • 7738299899 नंबर पे मैसेज करें।

इसका रिप्लाई आपको एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा , पर इसके लिए टेलीकॉम company 1₹-1.50₹ का नॉमिनल चार्जेस लेती हैं।


यह भी पढ़ें :-


आप इन तीनों तरीको को जरूर ट्राई करें और हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए , कि आपको इन तीनों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा। 

उम्मीद है , आपको हमारा यह आर्टिकल गाड़ी के नंबर से जाने गाड़ी के ओनर का नाम or Gadi Ke Number Se Malik Ka Pta Kaise Kare पसंद आया होगा। इस बारे में अपना फीडबैक जरूर दें। इस आर्टिकल को आप अपने सभी दोस्तो और रिश्तेदरों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *