Sweet Dreams Meaning In Hindi

Sweet dreams का मतलब क्या होता है | Sweet dreams meaning in Hindi

Contents

Sweet dreams meaning in Hindi

Sweet dreams यह दो शब्द है, और इन दोनों शब्दों को अंग्रेजी भाषा में प्रयोग किया जाता है। इन दोनों शब्दों का अलग-अलग अर्थ होता।

इस आर्टिकल में, इस शब्द का अर्थ समझाया गया है, व इसे कब और किस तरह से इस्तेमाल करना है यह बताया गया है। इसके कुछ उदाहरण भी दिए गए हैं।

इन दोनों शब्दों को जब कोई व्यक्ति सोने जा रहा होता है, तब कहा जाता है। हालांकि इसका एक ही मतलब निकलता है, परंतु इन्हें अलग परिस्थितियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिनके बारे में दिए गए आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।


Sweet Dreams Meaning In Hindi

Sweet dreams का मतलब होता है – सुहाने सपने। इसका एक और अर्थ होता है, सुहावने सपने, या फिर अच्छे सपने, अथवा प्यारे सपने।

Sweet dreams, यह अंग्रेजी भाषा के दो शब्द है। इन दोनों शब्दों को मिला कर इस्तेमाल किया जाता है। इसका उच्चारण ‘ स्वीट ड्रीम्स ‘ इस प्रकार बोल कर किया जाता है।

इसमें दो शब्द होते हैं, जिनमें से पहला शब्द होता है, ” sweet “, ” sweet ” एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘ मीठा ‘ । इस जगह पर मीठा इस शब्द का उपयोग करने का उद्देश्य अच्छा, शुभ, खुशहाल, इत्यादि शब्दों का इस्तेमाल करना होता है।

दूसरा शब्द है, ” Dreams ” , ” Dreams ” का हिंदी में मतलब होता है, ” सपना, अथवा ख्वाब ” । इस तरह इन दोनों के अर्थों को मिलाकर स्वीट ड्रीम्स का अर्थ होगा ” मिठे सपने “।

Sweet Dreams का अक्सर इस्तेमाल तब किया जाता है, जब आपको किसी और व्यक्ति को बोलना होता है, कि आपको सुहाने सपने आए, या आपको अच्छे सपने आए।

इसे अन्य लोगों को सोने से पहले विश करने के लिए कहा या लिखा जाता है। अर्थात इसे तब इस्तेमाल करते हैं, जब कोई व्यक्ति सोने के लिए जाता है, तो उसके प्रति प्रेम भावना से इन दो शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि सामने वाले व्यक्ति को आप अपनी ओर से गुड विशेस दे सके। और आपकी अच्छी नींद की शुभकामनाएं सामने वाले व्यक्ति को मिले।

हालांकि ” स्वीट ड्रीम्स ” का अर्थ हर बार एक ही नहीं होता। इसे जिस वाक्य में इस्तेमाल किया गया है, उस वाक्य के हिसाब से इस का अर्थ बदल सकता है।

अलग-अलग तरह के वाक्यों में ” स्वीट ड्रीम्स ” का अर्थ अलग-अलग निकाला जा सकता है। परिस्थिति के अनुसार ” स्वीट ड्रीम्स ” इस वाक्य को इसे प्रयोग करने के उद्देश्य हिसाब से उपयोग किया जाता है। इसे रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार प्रयोग किया जाता है। यह एक अत्यंत ही कॉमन शब्द है।


How To Use Sweet Dreams:

Sweet Or Dreams इन दो शब्दों को मिलाने के पश्चात, इसका कई प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है। और परिस्थिति के अनुसार इसके अर्थ में भी बदलाव आ सकते हैं।

अलग अलग स्थितियों में इनके अलग-अलग तरह से अर्थ निकाले जा सकते हैं, व अलग-अलग तरह से उपयोग भी किया जा सकता है।

इसके कई तरह के उपयोगों को बेहतर रूप से समझने के लिए इसके अलग-अलग प्रकार के उदाहरण देखने जरूरी है। आम तौर पर इसे कई तरह की परिस्थितियों में उपयोग कर सकते हैं। जैसे :-

● सपने केवल बंद आंखों से नहीं देखे जाते, खुली आंखों से देखी गई कल्पनाएं भी एक तरह से सपने ही होते हैं। यदि आप किसी व्यक्ति को उनके सपनों के बारे में पूछ रहे हैं, और वह अपने सपने को व्यक्त करते हुए कुछ आकर्षक बातें बताते हैं, तो आप उन्हें स्वीट ड्रीम्स कहकर कॉन्प्लीमेंट अर्थात उनकी तारीफ कर सकते हैं। व उन्हें उस सपने को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

● हर रोज रात में शुभरात्रि कह कर विश करना हम सब की आदत होती है, स्वीट ड्रीम्स कहना भी एक प्रकार से शुभ रात्रि कहने का ही तरीका होता है। जिससे यह दर्शाया जाता है, कि आप लोगो को रात में अच्छे सपने आए इसलिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

● आजकल technology के इस दौर में लिखित रूप से, text का आदान प्रदान किया जाता है। ऐसे में कई लोग स्वीट ड्रीम्स इस शब्द का प्रयोग करते हैं। ताकि वह अपने मित्रों को वह अपने नजदीकि लोगों को यह भेज कर रोज़ उनकी अच्छी नींद व अच्छे सपनों की कामना कर सके।


Synonyms Of Sweet Dreams | Sweet Dreams Meaning In Hindi

स्वीट ड्रीम्स ( Sweet Dreams Meaning In Hindi ) के बदले में ऐसे कई शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जो होते तो अलग शब्द है, परंतु उनके अर्थ समान ही होते हैं।

इन्हें स्वीट ड्रीम्स के जगह पर इस्तेमाल किया जाता है, ताकि लोगों को प्रोत्साहित कर सके या उन्हें अच्छे सपनों की शुभकामनाएं दे सके। जिनमें से कुछ उदाहरण निम्नलिखित है।

  • Nice dreams
  • Good dreams
  • Happy dreams
  • Beautiful dreams
  • Pretty dreams
  • Joyful dreams
  • Pleasent dreams

इन शब्दों के अलावा भी कई ऐसे शब्द होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम स्वीट ड्रीम्स के बदले में कर सकते। और उनका अर्थ भी समान ही होता है।


Opposite word Of Sweet Dreams | Alternative Of Sweet Dreams

जिस तरह से sweet dreams इस शब्द के समान कई और शब्द होते हैं, उस ही तरह से स्वीट ड्रीम्स के विपरीत भी कई तरह के शब्द होते हैं। इन शब्दों का अर्थ sweet dreams इस शब्द के अर्थ के बिल्कुल विपरीत होते होता है। इनमें से कुछ उदाहरण दिए गए है :

  • Bitter dreams
  • Bad dreams
  • Ugly dreams
  • Unpleasant dreams
  • Sad dreams

हालांकि इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।


Examples Of Sweet Dreams |Sweet Dreams Meaning In Hindi

Sweet dreams को कई जगह इस्तेमाल किया जा सकता है, इसे किन किन परिस्थितियों में इस्तेमाल करते हैं व किस तरह से करते हैं, इसे कुछ उदाहरण द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

● Oh! You see such sweet dreams.
अनुवाद: आप इतने अच्छे सपने देखते हैं।

● You should go to sleep, sweet dreams.
अनुवाद: अभी तुम्हें सोना चाहिए, आशा है कि तुम्हें अच्छे सपने देखने मिले।

● She told me about her sweet dreams.
अनुवाद: उसने मुझे उसके प्यारे सपनों के बारे में बताया।

● My mom wishes me sweet dreams every night.
अनुवाद: मेरी मां मुझे हर रोज अच्छे सपनों की शुभकामनाएं देती है।

● I hope you get to see some sweet dreams.
अनुवाद: मैं आशा करती हूं कि तुम्हें कुछ अच्छे सपने देखने मिले।


Sweet Dreams Meaning In Hindi


Conclusion:

Sweet dreams यह एक बहुत ही common अंग्रेज़ी शब्द है, इस आर्टिकल द्वारा आपको Sweet Dreams Meaning In Hindi शब्द के मतलब व इसके उपयोग की अच्छी जानकारी दी गई है। व कुछ उदाहरणों द्वारा इसे बेहतर तरीके से समझाया गया है।

Check Our Other Website :- Paheliyan In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *